उचौलिया खीरी। लगातार कई दिनों से उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मिट्टी का खनन जोर-शोर से चल रहा है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मिट्टी लेकर जा रहे एक डंपर को उचौलिया पुलिस हल्का नंबर एक उपनिरीक्षक गिरिजेश कुमार द्वारा पकड़ लिया गया जिसको बाद में थाने पर लाया गया।
जेसीबी से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन।
ग्रामीणों के मुताबिक पसगवाॖॅ ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव में ईट भट्टे की रायल्टी की आड़ में खनन माफिया दिन रात महंगे दामों में अवैध रूप से मिट्टी को बेच रहे हैं। मिट्टी खनन माफिया के द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के कई खनन माफिया जिम्मेदारों की मिलीभगत से खनन कराते है। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव कोटरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले दिनों कई दिनों तक अवैध मिट्टी खनन होता रहा और पास के ही निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर मिट्टी को डाला गया जिसकी सूचना कई बार पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन उसे पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
क्षेत्र में लगातार कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे और दिन के उजाले में खनन माफिया ओवरलोडेड मिट्टी के डंपर अंधाधुंध दौड़ाते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक एक डंपर मिट्टी 5000 से ₹6000 में बेची जा रही है जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का जब विरोध किया जाता है तो माफिया ने उन्हें धमकाकर भगा देते हैं।
वर्जन —-
इस संबंध में उचौलिया थाना उपनिरीक्षक गिरिजेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने डंपर को मिट्टी समेत पकडा है जो जंग बहादुर गंज के शिवम मिश्रा का बताया गया है जिसको सीज कर दिया गया है।