गोंडा : इटियाथोक में इंटरसिटी ठहराव की मांग

गोंडा। जनता की समस्याओं को लेकर इटियाथोक भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सत्य व्रत ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोंडा सांसद कीर्त वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से मिलकर एक ज्ञापन देकर इटियाथोक में इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जल्द से जल्दी कराए जाने की मांग की। श्री ओझा ने बताया कि क्षेत्र में रेल विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर सोमवार को गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है।मांग पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र में आवागमन के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है।

गोरखपुर.गोंडा लूप लाइन का आमान परिवर्तन होने पर क्षेत्र के लोगों को ट्रेनों की सुविधा तो मिली लेकिन कुछ ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण लोगों में निराशा व्याप्त है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक स्टेशन पर नहीं हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक रेलवे स्टेशन पर कराया जाना आवश्यक है।

उन्होंने सांसद श्री सिंह से इंटरसिटी ठहराव सहित बाबागंज मार्ग पर पूर्व में जो रेलवे का पुराना फाटक बंद हुआ है, उस पर अंडर पास का निर्माण हो ताकि एम्बुलेंस, स्कूल बस,छोटी गाड़ियों को निकले में आसानी हो।वहीं जगन्नाथी पुर गांव के पास ग्रामवासियों के हित में अंडरपास बनाए जाने की मांग की गई। गोंडा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए इस पर काम किया जा रहा है।बहुत जल्द सुखद परिणाम मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें