लखनऊ : सरोजनी नगर तहसील में अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिस्कार,दी थाना घेराव की चेतावनी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील परिसर में मंगलवार को लेखपालों की कार्य शैली और व्यवहारिकता से नाराज अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कार्यबहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं के कार्यवहिष्कार से न्यायालय का कामकाज पूरी तरह ठप्प होगया। दूर दराज से आए हुए वादकारियों को वैरंग वापस जाना पड़ा।सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन से सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता लामबंद होकर लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने बताया कि बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह चौहान एडवोकेट के विरुद्ध क्षेत्रीय लेखपाल नीतू यादव द्वारा फर्जी प्रार्थना पत्र थाना बिजनौर में देना व अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद के साथ लेखपाल द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करना अशोभनीय है।

बार एशोसिएशन अधिवक्ताओं का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। बुधवार 11 बजे तक लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर सभी अधिवक्ता थाना बिजनौर का घेराव करने के लिए बाध्य होगें। इस प्रर्दशन में आदेश कुमार यादव पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, कमलेश प्रताप सिंह सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन, मनोज कुमार यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार सिंह, एस खान, राम सुचित यादव, नरेन्द्र रावत सहित सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजुद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें