धौरहरा खीरी। उ.प्र.लेखपाल संघ की शाखा लखीमपुर के निर्देश पर धौरहरा लेखपाल संघ की कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को तहसील के सभागार में चुनाव अधिकारी मनोज शुक्ला व निर्भय की देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमे कुल 54 मत पड़े। जिसमे अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार शशांक शेखर शुक्ला तो वही मंत्री पद पर दूसरी बार अम्बरीष वर्मा ने जीत दर्ज की
मंगलवार को लेखपाल संघ की धौरहरा कार्यकारणी का चुनाव तहसील के सभागार में चुनाव अधिकारी मनोज शुक्ला व निर्भय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शशांक शेखर शुक्ला व अतुल बाजपेई ने दावेदारी पेश की जिसमे शशांक शेखर शुक्ला ने 14 वोट से अतुल बाजपेई को पराजित किया जिसमे शशांक को 34 व अतुल बाजपेई को 20 वोट मिले। मंत्री पद पर अम्बरीष वर्मा ने 1 वोट से जीत दर्ज की जिसमे अंबरीष को 27 व योगेश भार्गव को 26 वोट मिले। वही कोषाध्यक्ष पद पर अंकित को 31 व सर्वेश को 23 वोट मिले, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजीव अवस्थी को 29 व चंद्र प्रकाश को 24 वोट मिले। ऑडिटर पद पर उमाशंकर गुप्ता को 32 व प्रतीश उपाध्याय को 21 वोट मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सचिन मौर्य व उपमंत्री पद पर शैलेन्द्र दीक्षित निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान समस्त लेखपाल मौजूद रहे।