गोंडा। गुरुवार को युवा अधिवक्ता संघ अवध ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग पत्र मे कहा गया है कि नारायण नर्सिंग होम में कार्यरत अंकित कुमार तिवारी निवासी ग्राम अचलापुर थाना मोतीगंज की हत्या करके उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया । किन्तु आज तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
आरोपी खुलेआम घूम रहे है जो कि पुलिस की घोर लापरवाही का परिचय है। न ही नारायन हास्पिटल को बन्द किया गया न ही संचालक से पूछताछ की गयी है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नामाजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द सजा दिलायी जायें तथा परिवार को एक करोड रूपये की सहायता राशि तत्काल सरकार से मुहैय्या करायी जाये
परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलायी जाने की मांग की है। आनंद शुक्ला एडवोकेट ने कहा है की कार्यवाही न होने पर जनपद गोंडा के समस्त अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होगे। इस मौके पर रमेश चौबे एडवोकेट, कृष्णानंद मिश्रा, लाल बिहारी शुक्ला, अमन द्रिवेदी, शिवम तिवारी, संदीप तिवारी, अमित पांडे, शिव कुमार दूबे, सत्यम चौबे, सुशील तिवारी, अनिमेष चौबे, राजा पांडे, आशीष ओझा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।