
बहराइच l थाना कोतवाली देहात बहराइच में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 294/ 2023 के अंतर्गत 6 माह से फरार पुरस्कार घोषित अभियुक्त बब्बन सिंह पुत्र दलजील सिंह निवासी भैयापुरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच को राम गांव थाना प्रभारी शशि राणा, कांस्टेबल सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल कार्तिककेय, हेड कांस्टेबल कमलेश नायक, अमित कनौजिया द्वारा गिरफ्तार का जेल रवाना किया गया है l पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप है l