पीलीभीत : जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह ने निराश्रित पशुओं के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पशु चिकित्सक ने अवगत कराया गया कि गौशाला में 975 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है,  गौशाला की क्षमता से अधिक पशु है। जानकारी के दौरान बताया गया कि ग्राम प्रधान ने निराश्रित गौवंशों के लिए 05 एकड़ भूमि में हरे चारे के लिए जौं बोया गया है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक को नियमित गौवंशों की देखरेख को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी मरौरी को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य ग्राम पंचायतो में उप जिलाधिकारी से समन्यव स्थापित करते हुए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करके नई गौशाला खोली जाए। 

इस दौरान कुछ गौवंशों के ईयर टैगिंग न पाये जाने पर पशु चिकित्सक को गौवंशों की ईयर टेगिंग कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह ने भूसे की उपलब्धता को जानकारी प्राप्त की। दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाये गए पशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुये नियमित दवाई देने को कहा। साथ ही गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें