दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े कई नेताओं के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की सूत्रों के अनुसार 12 से ज्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। दिल्ली, चंडीगढ़ और वाराणसी में आप के कुछ नेता के यहां छापेमारी की जा रही है आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता, केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के घर पर ईडी की टीम पहुंची है।
उनके घर की तलाशी ली जा रही हैा। CBI के मुताबिक, अरोड़ा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ का ठेका दिया था। ईडी की टीम मनी लॉड्रिंग के मामले में ये छापेमारी कर रही है वही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को DJB के पूर्व चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा और इंटीग्रल स्क्रूज लिमिटेड के प्रमुख अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है।