गोंडा : प्रयागराज 242 किलोमीटर की दूरी है और एक यात्री का 339 किराया है।यहां से प्रयाग जाने के लिए 66 बसें तैयार है और कल से बसें रवाना होना षुरू होे जाएगी। साढे पांच घंटे में यह बस आपको प्रयागराज पहुंचा देगी।
गोंडा से एक लाख श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज से तैयारी में है और इसके अलावा टृेन मनकापुर से होकर जाती है। प्राइवेट वाहन से मेलार्थी जाते है लेकिन सबसे सुरक्षित रोडवेज की यात्रा है।गोंडा डिपो ने पहले चरण में 66 बसों का बेडा तैयार कराया गया है। इसके अलावा जरूरत पडी तो दूसरे डिपो से बसें मंगायी जाएगी। प्रभारी एआरएम ज्योति ने बताया कि प्रयाग मेला के लिए 65 बसें लगायी गयी है।