फतेहपुर : ठेकेदारों की करतूत से गांव की गलियां नर्क में तब्दील

फतेहपुर । जल जीवन मिशन के तहत गांव में बनाई जा रही पानी टंकी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पाइपलाइन डालने के लिए गांव की गलियों, खडंजो और आरसीसी सड़क को खोदकर पाइपलाइन डाला जा रहा है जिससे गांव की सड़क खस्ता हाल होकर बर्बाद हो रही है। जो पूरी तरह दलदल युक्त हो रही है।

बता दें कि भिटौरा विकास खंड के जगतपुर आदिल गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क अब कीचड़ युक्त हो गई है। जिसमे आवागमन के दौरान राहगीरों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में फिसलन भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है इस दौरान अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।

गांव के सनी, खुशलाल, प्रेम सागर, मनु, आशीष, अखिल, ऋषि, राजा आदि ने बताया कि खोदी गई सड़क को बनाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश हो जाने से सड़क पूरी तरीके से कीचड़ में तब्दील हो गई है। जगह-जगह जल भराव से ग्रामीणों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी कार्यदाई संस्था के ठेकेदारो ने इन खोदी गई गलियों, सड़को पहले जैसा बनाना मुनाशिब नही समझा। नतीज़तन आज भी यथास्थिति जस की तस बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें