गोंडा : भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आगमन

गोंडा।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए असम के असनसोल से कटरा शिवदयाल गंज पहुंची आस्था एक्सप्रेस 1100 यात्रियों ने लगाये जयश्रीराम के नारे डीआर एम ने की यात्रियों की अगुवानी। जैसा कि मालूम है कि अयोध्या धाम मे भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन के लिए कटरा शिवदयाल गंज स्टेशन पर दोपहर दो पर असम से आये श्रद्धालुओं ने ट्रेन से उतरते ही लगाये जय श्रीराम के नारे यात्रियों का स्वागत टीका लगाया गया।

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था तथा मौके पर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद डीआरएम ने खुद यात्रियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यात्रियों को कटरा स्टेशन से अयोध्या राम की नगरी में पहुंचने के लिए स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक बस की सेवा भी दी जा रही है।

मौके पर रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों को बस में बिठाकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया। यह बस थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय की देख रेख मे अयोध्या धाम गयी किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट भी अपनी टीम साथ मुस्तैद रहे बस से सभी यात्रियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया यह सभी यात्री अयोध्या में रहेंगे भगवान राम का दर्शन करके 24 घंटे बाद अपने स्थान को जाने के लिए कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर बैठकर प्रस्थान करेंगे इसी प्रकार 17 फरवरी तक के लिए डीआरएम ने बताया कि आस्था एक्सप्रेस का आना.जाना लगा रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें