गोंडा : अग्निकांड में दो भैंस झुलसी, किसान का हुआ काफी नुकसान

गोंडा । थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरी पुरवा भौरीगंज में शनिवार के दोपहर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें किसान परिवार हेमदत्त पाण्डेय समेत तीन किसानों का घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट होने से काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि बहोरी पुरवा भौरीगंज में शनिवार को दोपहर में अचानक फूस घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।

और देखते ही देखते आग की लपटों ने हेमदत्त पाण्डेय, चन्द्रिका पाण्डेय व अजय पाण्डेय के घर को अपने आगोश में ले लिया। जिससे छप्पर में बंधी दो भैंस अग्निकांड के चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई। घर गृहस्थी के सामान, भूसा चारा व छप्पर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

मोटरसाइकिल भी आग के जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल बसंतलाल ने अग्निकांड क्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि किसानों का अग्निकांड में तकरीबन डेढ़ लाख रूपये कीमत का काफी नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें