गोंडा। या कुन्देन्दु तुषार हार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणा वर दंड मंडित करा या ष्वेत पदमासना ष्लोक के साथ विद्याए ज्ञान की अधिश्ठात्रीण् . मां सरस्वती की साधना बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यामंदिरों की गयी। पूजन व हवन से प्रकृति खुश हो गयी। प्रकृति प्रेम का समर्पित बसंत पंचमी का त्योहार हर्शोउल्लास के साथ मनाया गया। गायत्री ज्ञान मंदिर में तीन जोडों की शादी करायी गयी।
जिले के रूपईडीह की ग्राम पंचायत फरेंदाषुक्ल प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक उमाषंकर पांडेय की अगुवाई में सुंदरकांड व हवन का आयोजन हुआ जिसमें प्रधानाध्यिपका देवप्रभा त्रिपाठी व गुरूजन ने हवन किया और बच्चों के लिए मंगल कामना की। पडरीकृपाल के मुडेरवाकला में मा सरस्वती जी का पूजन समारोह व हवन किया गया जिसमें देवप्रकाश मिश्र, संजय कुमार चैबे, रितु सिंह, सुशमा पाल , पूर्णिमा, जय प्रकाश ने पूजन किया।मुजेहना में माताबदल मेमोरियल इंटर कालेज मुजेहनी में मां व पिता का पूजन कराया गया और मां सरस्वती की पूजा की गयी। यहां पर आभा मिश्रा व खेमराज मिश्र ने प्रसाद वितरित किया। मौके पर गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे।
सरस्वती विद्या मंदिर बडगांव व सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में हर्शोल्लास के साथ बसंत पंचमी मनायी गयी। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व राम भक्त चद्रमौलि मिश्र ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस मौके पर दीपेष जी , हनुमान सिंह, मंगलीप्रसाद तिवारी, राजीव रस्तोगी, राजाबाबू गुप्ता उपस्थित रहे।