जहां कुछ देश इस वक्त आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे है वही पर कुछ ऐसे भी देश है जहाँ बच्चों के बर्थरेट में कमी होने से सरकार परेशान हैं. और उन्ही में से एक देश है दक्षिण कोरिया यहां बच्चों के बर्थरेट में कमी होने के कारण स्थिति बदतर होती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए बूयॉन्ग ग्रुप (Booyoung Group) नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी लोगों को शानदार ऑफर दे रही है. दरअसल बूयॉन्ग ग्रुप अपने यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों को 2021 के बाद पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए 100 मिलियन वोन यानी के 62.12 लाख रुपये दे रहा हैै।
इसको लेकर कंपनी के सीईओ ने कहा है कि देश की कम जन्मदर को बढ़ाने के लिए हम ये योजना लेकर आये हैं. जिससे यहा काम कर रहे पुरुष और महिला दोनों ही कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कंपनी 2021 से अब तक 70 बच्चों के जन्म पर पैसे दे चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को किराये के घर और 1.8 करोड़ रुपए में से एक को चुनने की सुविधा भी दे रही है। कंपनी इसके लिए अब तक 2 लाख 70 हज़ार घर भी बना चुकी है।