बहराइच : स्वास्थ्य मेले में ली गयी बाल विवाह के विरुद्ध शपथ

बहराइच l उम्मीद परियोजना के तहत जरवल ब्लॉक के कटका मरौठा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मोबियस फाउंडेशन ,पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा सेव अ मदर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कम उम्र में विवाह के चलते किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव व जल्दी माँ बनने के ख़तरे के बारें में समुदाय को जानकारी दी गयी । इसके अलावा जनसमुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता एवं स्वीकार्यता को बढ़ावा देने के लिए दंपति को परिवार नियोजन के साधन वितरित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर विकास अधिकारी राजेश सिंह, ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव को बताते हुए कहा कि जब एक लड़की पडती है तो दो परिवार सक्षम होते हैं इसलिए बेटियों को पहले पढ़ाएँ फिर सही उम्र आने पर शादी करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से पूर्व लड़की की शादी करना कानूनन अपराध है क्योंकि  इससे कम उम्र में माँ बनने का जोखिम रहता है और माँ तथा बच्चे दोनों के जान का खतरा होता है।

मोबिअस फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 के अनुसार जनपद में में 37.5% लडकियों की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है। इसके लिए उम्मीद परियोजना के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर जहां एक ओर बाल विवाह के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं सीमित परिवार व दो बच्चों में तीन साल का अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन परामर्श एवं स्वास्थ्य सुविधा को प्रत्येक दम्पत्ति तक पहुँचाया जा रहा है।

एनआरएलएम के मिशन मैनेजर जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जा  रहा है, इसके लिए सभी समूह का निरंतर सहयोग मिलता है ,यह आवश्यक है कि परिवार सीमित हो, तभी सभी संसाधन पूरे होंगें और परिवार सक्षम होगा।

कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान निशांत मौर्या ने कहा कि वह गाँव में लोगों को जागरूक करेंगे और गाँव में कोई भी बाल विवाह नही होने देंगें और साथ ही गाँव में दीवार लेखन भी करेंगे ।

मेंले में “साथ खेलो और जीतो” स्टाल के माध्यम से परिवार नियोजन व किशोर स्वास्थ्य की जानकारियाँ दी गयी और विजेताओं को गिफ्ट दिए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने 150 महिलाओं , बच्चों तथा किशोर-किशोरियों की  स्वास्थ्य जाँच कर दवाएं दी और नवदम्पत्तियों को शगुन किट का वितरण किया । साथ ही 70 लोगों को परिवार नियोजन का परामर्श देकर  साधन वितरित किए गए । इसके अलावा  आई.सी.डी.एस. विभाग ने 6 माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन व गर्भवती की गोदभराई की ।

कार्यक्रम में बाल विवाह के विरुद्ध अभियान हेतु सभी अतिथियों द्वारा पोस्टर का अनावरण किया गया और उपस्थित समुदाय द्वारा शपथ ली गई।

इस मौके पर बीसीपीएम सोनी जायसवाल,अलीम अहमद, प्रधानाचार्य,उच्च प्राथमिक विद्यालय,  कल्लन इद्रेशी,जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट और गाइड , पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया से अभिषेक पाठक, बलबीर सिंह,व से व अ मदर से बिंदु,अवधेश और फील्ड फैसिलिटेटर की उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें