गोंडा। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना देकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जताया गया। जिला पंचायत सभागार के सामने तीन सेट में हुआ सैकड़ो की संख्या में एकत्रित सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए धरने को संबोधित करते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी की ड्यूटी जब निर्वाचन कार्य में लगाई जाती है तो वह अपने गांव में कैसे ऑनलाइन हाजिरी देगा जब ब्लॉक मुख्यालय के द्वारा सांड पकड़ने के लिए ड्यूटी लगाई जाती है तो गांव में कैसे हाजिरी लगा सकती है।
जब न्याय पंचायत द्वारा रोस्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी तो कर्मचारी अपने गांव में समय से पहुंचकर हाजिरी नहीं लग पाएगा जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालय में हुआ उच्च अधिकारी के आवास पर लगे सफाई कर्मचारी कहां पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होगी। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी सबसे छोटे पायदान का कर्मचारी है , कमर्ठता से डटे रहते हैं।जिला महामंत्री शिवराम शुक्ला , प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अमीर अहमद ,कोषाध्यक्ष नींबू लाल , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों के द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जाता है महिला कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी के बहाने पीड़ित किया जाएगा ऐसी स्थिति में ऑनलाइन हाजिरी संभव नहीं है।