गोंडा। मंगलवार को ब्लाक परिसर में किसान मेला व सभागार में गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग को ओर से किया गया। कृषक गोष्ठी में उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर ने कहा कि किसानों को जैविक खेती करके फसलों की उपज बढ़ानी चाहिए। उन्होंने किसानों से कहा कि हमें अपनी फसलों पर नैनों यूरिया के छिड़काव से फसलों में अधिक पैदावार का आकलन किया गया। भाजपा नेता भवानीभीख शुक्ल ने कहा कि हम अपने खेतों के किनारे पौधों का रोपड़ करके भूमि को उपजाऊ बना सकते हैं। पेड़ पौधों से गिरने पत्तियां खेत में सड़ने के बाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती हैं।
उप कृषि निदेशक ने ब्लाक परिसर में लगे किसान मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। वन विभाग के स्टाल पर तैनात कर्मी मुटरू पांडे ने भाजपा नेता व डीडी कृषि को उपहार स्वरूप पौध भेंट किए। उद्यान विभाग के स्टाल पर शागभाजी का निरीक्षण करने बाद प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपनी सब्जियों की देखरेख में सावधानी बरतनी चाहिए। बीमारियों से बचाव के लिए ऐसे रसायन का छिड़काव करें जो स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक न हो। कार्यक्रम में सुभाष शुक्ल, सत्येंद्र सिंह, बासुदेव, राम सभा तिवारी, बिपिन बिहारी, नंदकुमार, बड़प्पन चौबे, सत्यजीत पांडे, अंकुर तिवारी, शिवानंद, योगेंद्र सहित अन्य किसान शामिल रहे।