बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर दूर दराज से आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई और परामर्श दिया गया वहीं ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन के बाद बस्ती से आये मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ .ए के दूबे ने लक्षण बताया कहा कि जिन व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कमी महसूस करना व ध्यान लगाने में परेशानी महसूस करना, बेवजह शक करना बिना वज़ह मुस्कुराना, बड़बड़ाना और इसारे कर अपने आप में बातें करना भूत प्रेत देवी देवताओं जिन्न आदि की छाया का भ्रम होने जैसे तमाम लक्षणों को बताया । मानसिक शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत के प्रभारी डाक्टर आसिफ़ फारुकी, डाक्टर राजेश दूबे, डाक्टर दीपक शर्मा, डाक्टर अभिषेक सिंह व आर बी एस के टीम के बीडीएस डाक्टर अजय शुक्ला, डाक्टर अनिल कुमार, डाक्टर साजिया ख़ान नेत्र सहायक प्रभाकर श्रीवास्तव डाक्टर भगवान स्वरूप वेत्ता व ए एन एम पूजा,ऊषा रानी प्रिया व प्रियंका पाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।क्षेत्र से आयी आशाओं को आशा डायरी व एक किलो लड्डू के साथ एक एक सिम कार्ड का वितरण किया गया।