आर माधवन ने बताया शैतान में उनके लुक पर कैसा रहा पत्नी का रिएक्शन

अजय देवगन और आर माधवन की आने वाली फिल्म ‘शैतान’ इन दिनों चर्चा में हैं. बीते दिन इस फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया जिसमे आर माधवन बड़े ही खौफनाक अवतार में नज़र आ रहे हैं, दर्शक माधवन को विलेन के किरदार में देखने के लिए बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है. यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा।

अभिनेता ने अपनी फिल्म की बात करते हुए बताया कि ‘जब मैंने अपनी पत्नी को शैतान से अपना पहला लुक का पोस्टर और ट्रेलर दिखाया, तो वे मुझे बिल्कुल अलग तरीके से देखने लगीं।’ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म ने उनकी निजी जिदंगी को भी प्रभावित कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट