पीलीभीत। वित्तीय मामलों में भ्रष्टाचार करने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।
विकासखंड पूरनपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद रिजवान को उनके निजी सहायक जितेंद्र कुमार के बैंक खाते में पंचम और 15वें वित्त की धनराशि को गलत तरीके से ट्रांसफर की गई। पंचायत सचिव मोहम्मद रिजवान ने तैनाती वाली ग्राम पंचायत में खमरिया पट्टी, प्रसादपुर, रघुनाथपुर, रमपुर फकीरे, भवानीगंज, महद खास, चाट फिरोजपुर, मुझा खुर्द, उदय करणपुर, लुकटिहाई, शेरपुर कला और सबलपुर आदि ग्राम पंचायत से 68500 की धनराशि नियम विरोधी तरीके से भेज दी। प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने प्रथम दृष्टि आरोपी सचिव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेहरबान सिंह राणा विकास खंड मरौरी को दी गई हैं। वित्तीय मामलों में आरोप सिद्ध होने पर निलंबित सचिव के खिलाफ एफआईआर या फिर वसूली भी कराई जा सकती है।