बहराइच। विकास कार्यों को अमली जामा पहना रही निर्माण इकाई के लिए ये खबर काफी चौका देने वाली है।जिसके लिए नगर पंचायत जरवल की चेयर मैन तस्लीम बानो ने सोमवार को एक फरमान जारी कर नगर के वार्ड सभासदों को भी इसकी सूचना दी है। कि वे लोग भी अपने अपने वार्ड मे हो रहे विकास कार्यों की परख करे यदि कोई भी निर्माण कार्य यदि मानक के विपरीत हो रहा है तो इसकी लिखित सूचना ई ओ को दे ताकि समय रहते उक्त ठेकेदार का भुगतान तो रोका ही जाए शासन के पैसे का दुर्पयोग भी न हो उन्होंने जनता की शिकायतो को संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि किसी वार्ड मे ठेकेदार मानक के विपरीत कार्य करे तो इसकी सूचना भी आमजन कार्यालय को लिखित तौर पर सूचित करे जिस पर विभागीय कार्यवाही जरूर होगी ई ओ खुशबू यादव को भी इस सम्बंध मे अवगत करवा दिया गया है
खबरें और भी हैं...
कानपुर में झांसी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी : रुकी रहीं 6 ट्रेनें
उत्तरप्रदेश, कानपुर
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
मुरादाबाद में 10 पुलिस चौकियां होंगी स्मार्ट
उत्तरप्रदेश, मुरादाबाद
लखनऊ में ‘बाघ’ का आतंक : मदद के लिए लाया दुधवा से ‘हाथी’
उत्तरप्रदेश, लखनऊ