पीलीभीत। जिले के भाजपा खेमे में तस्वीर बदल चुकी है। सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी दलबल के साथ शामिल हुए और इतना ही नहीं काफी अंतराल के बाद उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया। बदले हुए राजनीतिक माहौल में वरुण गांधी के टिकट कटने का इंतजार कर रहे राजनीतिक दिग्गजों को भारी झटका लगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में वर्चुअल कार्यक्रम के अंतर्गत 500 रेलवे स्टेशन और 1500 ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जनपद को मिली बड़ी उपलब्धि में 16.7 करोड़ की धनराशि से पीलीभीत जंक्शन को आधुनिक बनाए जाने की योजना को साकार रूप देने के लिए सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में रेल मंत्रालय की ओर से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी को आमंत्रित किया गया था। इसके साथ ही जिले के राजनीतिक दिग्गज नेताओं में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष भी आमंत्रित थे। वर्चुअल आयोजन में गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को भी आमंत्रण भेजा गया था। पीलीभीत जंक्शन के वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचे सांसद वरुण गांधी दलबल के साथ शामिल हुए और उन्होंने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। देश ने पूरी दुनिया में अलग छाप छोड़ी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल सहित भाजपाई और सांसद के समर्थक मौजूद रहे।