गोंडा। गोंडा में मेडिकल कालेज में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले आठ माह से खराब पड़ी हैं। जिससे मरीजों व तीमारदारों को निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत मेडिकल कालेज के प्राचार्य से भी कई बार हुई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।
मंगलवार को अपनी बेटी की इलाज कराने आये हीरालाल के पर्चे पर डाक्टर अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा। लेकिन सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण जांच नही हो पाई। हीरालाल ने कहा कि इस जांच के लिए बाहर ज्यादा पैसा देना पड़ता है।हम गरीब लोगों का इलाज नही हो पा रहा है। प्रधानाचार्य डा श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि मशीन खराब होने की जानकारी हैं। इसे सही कराने के लिए स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है, जल्द ही मशीन सही हो जायेगी।