प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (शुक्रवार) यानी आज झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे वही पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी एक मार्च को लगभग 11 बजे झारखंड के सिंदरी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां झारखंड के इकलौते उर्वरक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री झारखंड की सात महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा झारखंड में सात बड़ी योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। धनबाद से पीएम लोकसभा चुनाव का भी आगाज करेंगे। करीब तीन बजे पश्चिम बंगाल के हुगली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं।