भोपाल(ईएमएस)। भोपाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने महादेव सट्टा एप से जुड़े एक और मुख्य आरोपी गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि तलरेजा के ठिकानों पर बीते समय भी छापा मारा गया था। सू्त्रो के अनुसार बीती रात ईडी की टीम ने गिरीश तलरेजा को भोपाल स्थित उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरीश तलरेजा महावेद सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर्स में शामिल है। गौरतलब है कि जब ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महादेव सट्टा एप को लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए शुभम सोनी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद खुलासा हुआ कि रायपुर में रहने वाला शुभम सोनी और भोपाल निवासी प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन के बीच करोड़ों की रकम का लेनदेन हुआ है। आगे की पड़ताल में सामने आया कि प्रदीप तलरेजा भी महादेव सट्टा एप का प्रमोटर है। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी ने आगे की जांच शुरू की।
बीती रात इंटेलीजेंस की सूचना के बाद ईडी की टीम ने गिरीश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के सूचना मिलने पर ईडी रायपुर की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिये जल्दी ही भोपाल आने वाली है।
इसके साथ ही टीम भोपाल के फरार अन्य आरोपी रतनलाल जैन की भी तलाश कर रही है जो अभी फरार है। सूत्रो के अनुसार गिरीश तलरेजा सट्टा किंग के नाम से जाना जाता है, करीब 5 साल पहले उसे कोलार से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद साल 2019 में वह मुंबई से दुबई जाने की फिराक में था, लेकिन तब सीआईएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसे साल 2019 में भी भोपाल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। कोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बार गिरिश महादेव ऐप से जुड़ गया, उसे मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों रुपए के हेर फेर के मामले में आरोपी बनाया गया है।