Google ने कुछ भारतीय ऐप्स पर एक बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी मुसीबतें बढ़ा दी है. गूगल ने 10 ऐप्स को अपने Android Play Store से रिमूव कर दिया है. इस लिस्ट में शादी.कॉम, (Shaadi.com), नौकरी.कॉम (Naukri.com) जैसे और भी कई नाम शामिल है.
जानकारी के मुताबिक बीते साल कुछ ऐप्स Google की बिलिंग पॉलिसीज पर फेल होते हुए नज़र आये थे जिसके बाद कंपनी ने कुछ ऐप डेवलपर को चेतावनी दी थी. लेकिन अब गूगल ने 10 ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला किया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो, ये नाम Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, के साथ और भी अन्य ऐप हैं.