पीलीभीत। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सफाई कर्मचारियों को एक साथ निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अलग-अलग तीन ब्लाकों में तैनात सफाई कर्मचारियों पर की गई है।
ग्राम पंचायत में अनुशासित सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था और अनुशासन में सुधार न होने पर सफाई कर्मचारियों को दंडित किया गया। विकासखंड बरखेड़ा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की जांच आख्या पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत आमखेड़ा लखनऊ में तैनात सफाई कर्मचारी मोहन स्वरूप को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
दूसरी कार्रवाई सफाई कर्मचारी राम बिहारी तैनाती ग्राम पंचायत कुर्रइया विकासखंड मरौरी पर की गई। सफाई कर्मचारी राम बिहारी पर उच्च अधिकारियों के आदेश का अनुपालन न करना और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रभारी अधिकारी के फोन कॉल पर उपस्थित न होने का आरोप है। सफाई कर्मचारी राम बिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विकासखंड मरौरी के राजस्व ग्राम नवदिया कुर्रइया ग्राम पंचायत वनौसा में तैनात सफाई कर्मचारी रंजीत कुमार को भी उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन न करने पर निलंबित किया गया। चौथे सफाई कर्मचारी गोकरन लाल तैनाती ग्राम पंचायत अमरैया कला विकासखंड पूरनपुर को सहायक विकास अधिकारी पंचायत की रिपोर्ट पर निलंबित किया गया। निलंबित चारों सफाई कर्मचारियों के खिलाफ अलग-अलग विकासखंड स्तर पर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डीपीआरओ सतीश कुमार की कार्रवाई के बाद पंचायत राज विभाग में खलबली मची हुई है।
इंसेट बयान – सतीश कुमार डीपीआरओ।
ग्राम पंचायत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारियों के आदेश का अनुपालन करने के साथ ही साफ सफाई दुरुस्त न मिलने पर कार्रवाई होगी।