बहराइच : नवागंतुक अधिकारियों ने बार एसोसिएशन से परिचय समारोह किया आयोजन

बहराइच l तहसील कैसरगंज में नवागंतुक उप जिलाधिकारी न्यायिक कैसरगंज लालधर यादव व तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा ने बार एसोसिएशन कैसरगंज के अधिवक्ताओं से परिचय हेतु तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित के अध्यक्षता में परिचय समारोह आयोजित किया, जिसमे बार एसोसिएशन कैसरगंज के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा ने कार्यक्रम संचालन किया और नवागंतुक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के मध्य क्रम वार परिचय करवाया तथा उपस्थित अधिकारियों ने शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन भी दिया और अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा प्रकट किया बार एसोसिएशन कैसरगंज के सभी सदस्यों ने एक स्वर में न्यायिक कार्य में सहयोग करने का करने का भरोसा दिया l

इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा व अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, राज किशोर यादव, नसीब खां, विनोद कुमार चौहान, नारायण शर्मा, विनोद कुमार बिसेन, सत्य शरण सिंह,संतोष सिंह, बालक राम सरोज, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश यादव, शिशिर श्रीवास्तव, हसन रजा, अशोक कुमार, शंभू दत्त यादव, सतीश यादव, विजय प्रताप सिंह, हरीराम, शिवम सिंह बिसेन, योगेश कुमार मिश्रा, नकछेद यादव, देशराज पाल, जियाउल हक सहित तमाम लोग मौजूद रहे l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें