पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में तैराकी का सेंटर खेलो इंडिया के तहत आवंटित किया गया है। इस साल भी खेलो इंडिया योजना परवान पर चढ़ गई है।
खेलो इंडिया के तहत पीलीभीत जिले के 30 प्रशिशुओं को नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने खेल किट दी। खेल किट पाकर तैराकी के प्रशिक्षुओ के चेहरे खुशी से खिल गए । नगर मजिस्ट्रेट ने सभी ट्रेनीज से तैराकी के बारे में जानकारी ली । गांधी स्टेडियम तरणताल की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना । नगर मजिस्ट्रेट ने ट्रेनीज को संबोधित करते हुए कहा तैराकी ही एक ऐसा खेल है जिसके माध्यम से पूरे जीवन भर स्वस्थ रह सकते हो ।
भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश का इकलौता पीलीभीत के गांधी स्टेडियम का तरण ताल सेंटर है, जहां कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को तैराकी के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि तैराकी का प्रशिक्षण निरंतर चल रहा है। बच्चे तैराकी में रुचि भी ले रहे हैं। इस मौके पर तैराकी के कोच दीपक कुमार, प्रशिक्षक प्रगति सिंह ,महेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।