CM केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन ,16 मार्च को पेश होने का दिया आदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED के द्वारा की गयी शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजा है कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए है.इससे पहले ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने इन सभी समनों को गैरकानूनी बताया. फिलहाल वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. दरअसल, कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी ने कोर्ट में दूसरी शिकायत की थी. जिस पर अदालत ने एक्शन लिया है।

8वें समन के जवाब में केजरीवाल ने क्या कहा था? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठवें समन का जवाब देते हुए कहा था कि ईडी का समन गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी थी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि वह एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे. वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोर्ट इस संबंध में आदेश देगी, तभी वो प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे.बता दें कि ईडी के 8 समन के बाद भी दिल्ली के सीएम जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ईडी ने दोबारा कोर्ट का रुख किया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट