सीतापुर। सीतापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुये है। त्याग और परिश्रम के बल पर मनोज दूसरी बार इसी पद पर बैठेंगे। गुरूवार को सामान्य सहकारी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी विजय प्रकाश एई ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा ने विधि अनुरूप निर्वाचन सम्पन्न कराया। अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अदना सिपाही हूँ। एक सामान्य कार्यकर्ता को पुनः अध्यक्ष बना कर शीर्ष नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मनोज ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि सभी की उम्मीदो पर खरा उतरूंगा। मनोज तिवारी ने कहा कि सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के आशीर्वाद से शासकीय योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय किसानो तक पहुँचाया जायेगा। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियांे को शुभकामनाएं देते हुये पार्टी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। अध्यक्ष पद पर मनोज तिवारी के अतिरिक्त श्रीमती नीलम उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है।
वहीं ऐलिया क्षेत्र से श्रीमती बीना सिंह, खैराबाद से श्रीमती परमेश्वरी देवी, गोदलामऊ से हिमांशु शुक्ला, बेहटा से करूणाशंकर त्रिवेदी, मछरेहटा से नैमिष पाण्डेय, श्रीमती कोमल, मिश्रिख से ब्रजलाल व व्यक्तिगत क्षेत्र से मनोज यादव एवं विशाल कुमार निर्विरोध संचालक निर्वाचित घोषित किये गये। इस मौके पर समिति के सभी नवनिर्वाचित संचालक, समस्त समिति कर्मी मौजूद रहें। मनोज तिवारी के पुनः अध्यक्ष बनने पर सांसद श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद राजेश वर्मा, सांसद कौशल किशोर, सांसद अशोक रावत, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक ज्ञान तिवारी, विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक शशांक त्रिवेदी, विधायक निर्मल वर्मा, विधायक श्रीमती आशा मौर्या, विधायक मनीष रावत, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चैहान सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।