सीतापुर। 10 मार्च 2024 से 25 मार्च 2024 तक चैरासी कोसीय परिकमा एवं पंच कोसीय परिकमा होनी है जिसमें देश के कोने-कोने से लाखो श्रद्वालु आते है तथा श्रद्धा और भक्ति से युक्त होकर चैरासी कोसीय परिक्रमा करते है। श्रद्धालुओ और आम जनमानस को परिक्रमा के समय किसी प्रकार की कठिनाई व समस्या के समाधान के लिए 10 मार्च 2024 से 25 मार्च 2024 तक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्रद्धालु व आम जनमानस उक्त दिवस मे किसी समस्या के लिए मो0 9451350016, 9451350095 पर प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का अंकन एक पंजिका पर किया जायेगा। सम्बन्धित विभाग को शिकायत से अवगत कराते हुए उसी समय समस्या का समाधान कराया जायेगा। उक्त कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।
जिसमें मानवेन्द्र यादव सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रा०) को कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। वह प्रतिदिन जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसको कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियो से पंजिका पर अंकित करवायेगें तथा उन सभी का निस्तारण जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जायेगा। उक्त तिथियों में हेल्प डेस्क का कार्य रविकान्त वर्मा द्वारा संचालित किया जायेगा। रवीन्द्र सिंह यादव सफाई कर्मी पूर्व की भांति अपना कार्य करते रहेगें तथा ड्यूटी में लगाये गये किसी भी कर्मचारी के अवकाश, अन्य किसी कारण से अनुपस्थित होने के दशा में उक्त अवधि में कार्य किया जायेगा। अर्जुन लाल मौर्य सफाई कर्मी द्वारा कन्ट्रोल रूम को प्रतिदिन सुबह 06 बजे रूम खोलेगें और रात्रि 10 बजे बन्द करेगें।