सीतापुर : शिवरात्रि पर्व पर नगर के शिव मंदिरों में उत्सव जैसा रहा माहौल

सीतापुर। तीर्थ में आज शिवरात्रि पर्व पर नगर के शिव मंदिरों में उत्सव जैसा माहौल रहा , आज चक्रतीर्थ स्थित भूतेश्वर नाथ मन्दिर में जहां सुबह चार बजे से ही भक्तो ने शिव जी का रुद्राभिषेक और जल से अभिषेक करने के साथ भांग दूध , मेवा , धतूरा , बेलपत्र , फल चन्दन आदि से भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की , वहीँ रुद्रावर्त तीर्थ पर भी दूर दूर से आए भक्तो ने वैदिक मंत्रों के साथ गोमती नदी के जल में फल , फूल , बेलपत्र और दूध के साथ पूजन किया और गोमती के जल से निकले फलों को प्रसाद के रूप में स्वीकार किया , इस अवसर पर हरदोई सीतापुर मार्ग स्थित प्राचीन देवदेवेश्वर मन्दिर में भी भक्तों ने जहां विधिविधान से भगवान की भक्ति की वहीं यहां पूजन के साथ साथ आचार्यों द्वारा अखण्ड रामायण और शिव को समर्पित पाठ स्तुतियों का भी दौर शाम तक चलता रहा इसी क्रम में नैमिष तीर्थ के काशी विश्वनाथ मन्दिर , सिद्धेश्वर नाथ मन्दिर , महामृत्युंजय मन्दिर आदि शिवमंदिरों में भी भक्तों द्वारा पूरे दिन पूजन का दौर चलता रहा आज शाम को चक्रतीर्थ स्थित भूतेश्वरनाथ का फूलों से विशेष श्रंगार जहां देखते ही बन रहा था। इस दौरान नारदानन्द आश्रम स्थित 1008 शिवलिंग मन्दिर में मंदिर प्रभारी प्रकाश चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में अखंड रामायण पाठ के बाद विधिवत सामूहिक रुद्राभिषेक और पूजन अर्चन का सत्र आयोजित किया गया।

आज नगर के विभिन्न मठ मंदिरों और आश्रमों में भगवान शिव को समर्पित पूजन अनुष्ठानों का दौर चलता रहा वहीं नैमिष तीर्थ न पहुंच पाने वाले भक्तों ने मंदिर प्रबंधकों , पुजारियों के माध्यम से अपने आराध्य के ऑनलाइन दर्शन किए और अपने परिवार की कुशल क्षेम की कामना के साथ मान मनौती मांगी। वही शाम को पुजारी राजनारायण पांडेय के सानिध्य में आयोजित भूतेश्वर नाथ और चक्रतीर्थ की विशिष्ट आरती ने सभी का मन मोह लिया इस प्रकार आज पूरे दिन नैमिष तीर्थ में सिद्धेश्वर नाथ मन्दिर , देवदेश्वर मन्दिर समेत कई स्थानों पर प्रसाद वितरण का दौर भी चलता रहा , इस दौरान पूरे दिन नैमिष तीर्थ में भक्तो की काफी भीड़ भी रही और कई बार ललिता देवी मन्दिर , चक्रतीर्थ मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें