फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण संगठनात्मक क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा पदाधिकारियों को चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण संगठनात्मक जानकारी व दिशा निर्देश दिए गए। प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सशक्त बूथ की संरचना को जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि हमारी प्रत्येक कार्ययोजना में सम्पर्क, संवाद, समन्वय तथा सक्रियता के कारण प्रत्येक परिणाम हमारे अनुकूल होते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनावी दृष्टि से जिसे जो संचालन समितियों का लोकसभा व विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन जिम्मेदारियों को पूर्ण मनोयोग से क्रियान्वित करना है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओ को जनसंपर्क से जनसमर्थन तथा घर-घर संपर्क के द्वारा जनता के बीच में हमें ले जाना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। हर एक भारतवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक व सामरिक संपन्नता तथा देश के बढ़ते सम्मान से गौरवान्वित है। देश की सम्मानित जनता फिर एक बार फिर देश का बागडोर सौंपना चाहती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व चुनाव की तैयारी करके भाजपा कार्यकर्ता विजय के लिए उर्वरा भूमि तैयार करना जानते है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी नहीं अपितु दायित्वधारी हैं हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय व पूर्ण शक्ति के साथ राष्ट्रनिर्माण के संकल्प की सिद्धि के लिए करना है, और इस कार्य में आप सभी की कोई समानता नहीं कर सकता है। बैठक में प्रमुख रूप से क्लस्टर प्रभारी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, केन्द्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, बांदा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, चित्रकूट जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, हमीरपुर जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, महोबा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता के साथ ही रंजना उपाध्याय, रामकिशोर साहू समेत सभी जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक के साथ ही विधानसभा संयोजक सभी फतेहपुर लोकसभा, विधानसभा विस्तारकों के साथ ही विधायक, कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता व राजेंद्र पटेल, निवर्तमान विधायक रणवेंन्द्र प्रताप सिंह व विक्रम सिंह, सभी लोकसभा व विधानसभा चुनाव संचालन समिति की कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।