पीलीभीत। थाना समाधान दिवस में नामित अधिकारियों के न पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कुल पांच मामलों में से चार का मौके पर ही निस्तारित किया गया है।
थाना समाधान दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने शनिवार सुबह थाना परिसर में आए लोगों से मुलाकात की, साथ ही उनकी समस्याएं सुनीं। थाना समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें आईं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण कर दिया। राजस्व मामले के निस्तारण को संबंधित लेखपाल और पुलिसकर्मी को निर्देशित किया गया। समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए।
थाना परिसर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक थाना प्रभारी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब एक दर्जन लोगों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई, कानूनगो मान सिंह, उप निरीक्षक गोपाल सिंह, राम गोपाल शर्मा, नगर पंचायत से मोहम्मद यासीन व लेखपाल मौजूद रहे।