रोहित ने गेल को पीछे छोड़ा, यहाँ जानें पूरे आकड़े

धर्मशाला (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में शतक लगाते ही एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। इस शतक को लगाते ही रोहित ने वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल के नाम पारी की शुरुआत करते हुए42 शतक हैं जबकि रोहित के अब 43 शतक हो गये हैं।

वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर पहले जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। वार्नर ने 49 जबकि सचिन ने कुल 45 शतक लगाये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित ने अपना 11वां शतक लगाया है। वहीं एकदिवसीय में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 29 शतक लगाये हैं जबकि टी20 में रोहित के नाम कुल 5 शतक हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें