आरसीबी को खिताबी जीत दिला पायेगे डू प्लेसी ? जानें क्या है तैयारी

नई दिल्‍ली (ईएमएस)। आईपीएल का 17 वां सत्र शुरु हो रहा है। इसमें भाग ले रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का इस बार फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में खिताब जीतने का सपना पूरा होता है या नहीं ये देखना होगा। डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान रहे हैं। एक अच्छे बल्लेबाज के अलावा उनकी नेतृत्व क्षमता भी अच्छी है। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम का कई मैचों में जीत मिली थी। अब देखना है कि वह आरसीबी को किस हद तक प्रेरित कर पाते हैं। डू प्लेसी से पहले आरसीबी की कप्तानी लंबे समय तक विराट कोहली ने की थी पर वह एक बार भी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 140 मैचों में विराट ने आरसीबी की कप्‍तानी की जिसमें से 64 में टीम को जीत मिली और 69 में वह हारी जबकि तीन मैच टाई रहे थे। विराट के साथ भारत की टेस्‍ट टीम और आरसीबी के कप्‍तान के तौर पर एक अजीब संयोग भी जुड़ा है। कोहली की कप्‍तानी में जहां भारतीय टीम ने टेस्‍ट में अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया। वहीं सबसे कम स्कोर भी बनाया। ठीक इसी प्रकार उनकी कप्‍तानी में आरसीबी ने आईपीएल का सर्वोच्‍च और सबसे कम स्कोर भी बनाया। इन दोनों ही मामलों में सर्वोच्‍च और न्‍यूनतम स्‍कोर की तारीख और अवधि भी एक जैसी है।

वहीं आईपीएल में 2013 से 2021 सत्र तक विराट आरसीबी के कप्‍तान रहे थे। उनकी कप्‍तानी में टीम ने ठीकठाक प्रदर्शन किया पर इसके बाद भी वह खिताब नहीं जीत पायी। विराट की कप्‍तानी के दौरान आरसीबी ने जहां टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया। वहीं न्‍यूनतम स्‍कोर भी उसी के नाम रहा। आईपीएल में किसी टीम का सबसे अधिक स्‍कोर 5 विकेट खोकर 263 रन है और ये आरसीबी ने बेंगलुरू में 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। वहीं इसके ठीक चार साल बाद आरसीबी ने आईपीएल का सबसे कम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया। ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 23 अप्रैल 2017 को खेले गए मैच में आरसीबी टीम केवल 49 रन पर आउट हो गयी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें