
हरियाणा की सियासत में उठा पटक जारी है मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने बाद अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। वह मंगलवार शाम पांच बजे पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया। नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं और इस समय कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं. सैनी 2014 से 2019 तक विधायक रहे हैं. साथ ही 2014 से 2019 तक हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नायब सिंह ओबीसी में सैनी समाज से हैं.हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है.