पीलीभीत। चंदिया हजार में शारदा नदी कटान रोकथाम के लिए तटबंध को जिओ बैग का विधि विद्यान से भाजपा विधायक ने पूजन कर जिओ बैग लगाकर शुभारम्भ किया है।
चंदिया हजारा में बरसात के मौसम में अधिक पानी बरसने के कारण शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से चंदिया हजारा , राहुल नगर सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में वर्षा ऋतु में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी भर जाता था। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ो एकड़ भूमि शारदा नदी में समा जाती थी। कई बार बंगाली समुदाय के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं को बताया गया। लेकिन लेकिन लंबे समय से वन विभाग की तरफ से एनओसी न मिलने से हर साल बरसात के मौसम में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की सैकड़ो एकड़ जमीन शारदा में समा जाती थी।
लेकिन बंगाली समुदाय के लोगों की मेहनत रंग लाई है। सरकार की तरफ से कटान रोकने के लिए जिओ बैग का इस्तेमाल कर शारदा नदी के कटान को रोकने के लिए जिओ बैग लगाने का कार्य किया जा रहा है। गांव चंदिया हजारा में शारदा नदी कटान रोकथाम को लेकर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने नदी के कटान के रोकथाम के लिए तटबंध लिए जिओ बैग का विधि विद्यान से पूजन व जिओ बैग लगाकर शुभारम्भ किया है। जिसको लेकर ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला है। जिओ बैग लगने से शारदा ट्रांस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान जिला महामंत्री महादेव गाईन,जिला मंत्री भारतेन्दु सिंह ,प्रधान वासुदेव कुंडू ,एडवोकेट संजय विश्वास,अभिमन्यु सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।