सीतापुर : 20 क्विंटल लहन नष्ट, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिये इन कार्यो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 13 मार्च 24 को क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा ग्राम हुलासपुरवा के दक्षिण झाँडियो के पास अवैध शराब निर्माण करते हुए कुल 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तो से कुल 140 लीटर अवैध शराब, 07 भट्ठी(शराब बनाने के उपकरण) बरामद हुए है। साथ ही करीब साढ़े चार क्विंटल लहन को भी मौके से नष्ट किया गया है।

उक्त आपराधिक कृत्य के संबंध में थाना बिसवां पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पकड़े गए लोगों में टिल्लू पुत्र रामनरायण निवासी मुराऊटोला थाना बिसवा जिला सीतापुर, राजेश पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम अमरनगर थाना बिसवा जिला सीतापुर, प्रेम पुत्र गुरूप्रसाद निवासी ग्राम खिरदरियापुर थाना बिसवा जिला सीतापुर, अशोक पुत्र चन्टू निवासी ग्राम हुलासपुरवा थाना बिसवा जिला सीतापुर, श्रीपाल पुत्र विशेषवर निवासी ग्राम हुलासपुरवा थाना बिसवा जिला सीतापुर, पंकज पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम हुलासपुरवा थाना बिसवा जिला सीतापुर, वीरेन्द्र पुत्र चन्टू निवासी ग्राम हुलासपुरवा थाना बिसवा जिला सीतापुर शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें