आईसीसी के फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने यशस्वी, जानिए आकड़े

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फरवरी माह के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला है। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में 712 रन बनाए हैं। ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय बल्लेबाज का बनाया सबसे अधिक स्कोर है। यशस्वी ने इस सीरीज में दो शतक लगाये हैं।

इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद कहा, ‘मैं आईसीसी पुरस्कार हासिल करके काफी खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और पुरस्कार मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ और पांच मैचों की मेरी पहली सीरीज थी। मैंने वास्तव में इसका आनंद उठाया। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के साथ यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। यशस्वी ने विशाखापत्तनम में 219 रन की पारी खेलने के बाद राजकोट में नाबाद 214 रन बनाए थे। 22 वर्ष 49 दिन की उम्र में लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले वह डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद विश्व के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने फरवरी के महीने में तीन टेस्ट मैचों में 112 की औसत से 560 रन बनाये जिसमें 20 छक्के शामिल थे। इस प्रकार यशस्वी ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की दौड़ में शामिल अन्य बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें