गोंडा: एक दिवसीय हमारा आगनं हमारे बच्चे कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोंडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए प्राथमिक शिक्षा के सर्व भौमिकीकरण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ डी डी डी ओ सुशील श्रीवास्तव ,डीपीओ, सीडीपीओ ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आई सी डी एस एवं बेसिक शिक्षा के साथ 3.6 वर्ष के बच्चों के 90ः मानसिक विकास को ध्यान पर रखते हुए अधिक से अधिक नामांकन पर बल दिया ,कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय परसापुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ,प्रत्येक ब्लॉक से चार शिक्षक जिसमें दो बाल वाटिका नोडल शिक्षक , दो संकुल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से शाल, मोमेंटो ,मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र कमल यादव ने सभी आंगनबाड़ियों को बुनियादी शिक्षा पर खेल के माध्यम से शिक्षा देने की बात कही,

एस आर जी कमलेश पांडे व विनीता कुशवाहा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर विशेष प्रकाश डाला ,के बी लाल ने उपलब्ध कराई गई शिक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिला समन्वयक हरगोविंद ने समस्त कार्यक्रम संचालन की विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाते हुए मंच का संचालन इरफान मोइन व रघुनाथ पांडेय जी को दिया गया ,जिले स्तर इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त एआरपी भजनलाल ,जेपी यादव, राधे रमण, मोहम्मद अनीस ,अशोक सिंह ,राहुल वर्मा, जावेद कमर खालिद रजा बाग, पुष्कर तिवारी , सतवंत वर्मा, अशोक मौर्य , राजदार अहमद आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें