पीलीभीत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को संचारी रोगों के प्रति शपथ दिलाकर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाई। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली पुरानी तहसील चैराहा, चैक बाजार नई तहसील हो कर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर समाप्त हुई।
रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह व अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ-साथ अर्वन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आशा और ए0एन0एम0 शामिल हुई। जनपद की चिकित्सा इकाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर भी अभियान का शुभारम्भ किया गया। संचारी रोगों से बचाव को यह अभियान वर्ष में तीन बार संचालित किया जाता है।
लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की आशा एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार, सर्दी, खांसी-जुकाम, टी0बी0, फाइलेरिया, कालाजार आदि के रोगियों को चिन्हित करके स्थानीय चिकित्सा इकाईयों पर उनकी जांच और उपचार प्रदान कराते है। स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।