शाम 7.30 बजे से होगा मैच
अहमदाबाद । आईपीएल में गुरुवार को कप्तान शिखर धवन की पंजाब किग्स का सामना शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच में दोनो ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। पंजाब को पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंटस् के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह इस मैच में दबाव में रहेगी। ऐसे में उसके बल्लेबाजों को इस मैदान की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पंजाब किंग्स को अब तक अपने दो मुकाबलों में हार मिली है। ऐसे में उसके लिए ये मैच जीतना जरुरी है। अगर इस मैच में भी वह हारती है तो उसकी आगे की राह कठिन हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर गुजरत टाइटंस ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। ऐसे में उसका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। उसके गेंदबाजों ने अब तक काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है।
पंजाब किंग्स की टीम को इस मैच में गुजरात के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा से चुनौती मिलेगी। अब देखना है कि पंजाब के बल्लेबाज किस प्रकार मोहित का सामना करते हैं। मोहित की गेंदबाजी में विविधत है, अब तक उनका इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह नकल बॉल, धीमे बाउंसर और वाइड यार्कर का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं। इस बार वैसे भी अच्छी धीमी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज अधिक सफल रहे हैं। इससे पंजाब के शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों के लिए उनका सामना आसान नहीं रहेगा। इस मैच में पंजाब को लियाम लिविंगस्टोन के बिना ही उतरना पड़ सकता है। लिविंगस्टोन पिछले मैच में चोटिल हो गये थे। अगर ऐसा होता है तो पंजाब की परेशानी बढ़ जाएगी।
पंजाब की टीम को इसके अलावा स्टार स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद का भी सामना करना होगा। इसके अलावा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। पंजाब को बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी परेशानी है। उसके पास अंतिम ओवरों के लिए कोई प्रभावी गेंदबाज नहीं है। उसके डेथ ओवरों के गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सत्र में अब तक काफी रन दे दिये हैं। वहीं राहुल चाहर ने भी काफी निराश किया है। इसके अलावा यॉर्कर विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसने पंजाब की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वहीं गुजरात ने पिछले मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह जोश के साथ उतरेगी। उसकी बल्लेबाजी में हालांकि निरंतरता की कमी है पर गेंदबाजी इकाई को प्रदर्शन अच्छा रहा है जिससे उसका पलड़ा भारी लगा रहा। कुल मिलकार देखा जाये तो गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनो के ही अंतिम ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जेएम बेयरस्टो, एसएम कुरेन, जेएम शर्मा (विकेटकीपर), एलएस लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।