परशुरामपुर, बस्ती।थाना क्षेत्र के मुस्लिम गांव की मस्जिदों में रमज़ान के आखरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ अक़ीदत के साथ अदा की गई। रमज़ान के आख़री जुमे की नमाज़ को लेकर मस्जिदों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। मस्जिदों में इसके लिए खास तैयारी की जाती है। रमज़ान के आखरी जुमे यानी अलविदा को रोज़ेदार सुबह से ही जुमे की तैयारी करते है और नमाज़ के लिये अच्छे वस्त्र पहनकर नमाज अदा करने के लिए जाते हैं। अलविदा के दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोग इस दिन मस्जिदों में आकर नमाज़ अदा कर अल्लाह से दुआ करते हैं।
एक तरफ जहां ईद आने की खुशी रोज़ेदारों में रहती है वही रमज़ान माह के रुखसत होने का गम भी होने लगता है। अलविदा जुमे में नमाज अदा कर रोज़ेदार गरीबो की मदद करते है। क्षेत्र के घूरनपुर, बेदीपुर, जगन्नाथपुर,नरायनपुर, गौरपाण्डेय,रोहदा,अमौली,गोपिनाथपुर, हैदराबाद, सिकन्दरपुर, रिधौरा, धरमपुर, रजवापुर में जुमा यानी अलविदा की नमाज़ अदा की गयी। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि अलविदा यानी जुमे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हो गयी है।