सेना के जवान को एवेंजर्स फिल्म देखना पड़ा भारी, थिएटर के बाहर हुई यह घटना

फिल्म देखने का शौक कई लोगों को होता हैं और कई लोग तो फिल्म का पहला शो देखने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया हैं सेना के जवान ने जो थिएटर में एवेंजर्स फिल्म देखने पहुंचा। लेकिन सेना के इस जवान को फिल्म देखना भारी पड़ गया। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सेना के एक जवान को थियेटर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, यहां एक सैनिक अपनी ड्यूटी छोड़कर तीन घंटे की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ देखने पहुंच गया था। अधिकारियों को जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू की गई

weird news,weird incident,korean armed troop,troop arrested to see avengers endgame ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, सेना का जवान, दक्षिण कोरिया, फिल्म देखने पर जेल

बाद में पता चला कि वो फिल्म देखने गया है। मार्वल मूवी का यह फैन 18 सैनिकों की टुकड़ी का हिस्सा था। खोजबीन के दौरान उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर से जवान के सिनेमाहॉल जाने की बात पता चली। दरअसल, यह वही टैक्सी ड्राइवर था जो सैनिक को सिनेमाघर तक छोड़कर आया था। पूरी फिल्म देखने के बाद जैसे ही सैनिक सिनेमा हॉल के बाहर निकला तो अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जवान ने एक इंटरव्यू में बताया मुझे एवेंजर्स मूवी देखनी थी इसलिए मैं अपनी साइट छोड़कर पिक्चर देखने चला गया।

बिना अनुमति अपनी जगह से जाने के अपराध में जांच शुरू कर दी गई है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जब वो नियमों पर सख्त रहेंगे तभी सैनिक अपने मिशन पर ध्यान क्रेंद्रित कर सकेंगे। हालांकि, सेना के इस जवान का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन वो रिपब्लिक ऑफ कोरिया एयरफोर्स में कार्यरत था। बात दें, दक्षिण कोरिया में 18 सेस 28 साल की उम्र के पुरुषों के लिए सेना में शामिल होना अनिवार्य है। फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें, भारत में इस फिल्म ने अपनी जगह 300 करोड़ क्लब में बना ली है।