Justin Bieber के हिट सॉन्ग को गाकर इस किसान ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी-Viral Video

इंटरनेट पर आजकल कोई भी कंटेंट तुरंत वायरल हो जाता है। इसमें कई बार गलत और भड़काउ होता है तो कई बार ऐसा टैलेंट भी सामने आ जाता है, जो हर किसी को चौंका देता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है रानू मंडल, जिनका रेलवे प्लेटफॉर्म पर सिंगिग का एक वीडियो वायरल हुआ और उन्हें बॉलीवुड के गाने भी ऑफर हो गए। वैसे ही एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खेत में गाना गा रहा है और आवाज में जस्टिन बीबर का मशहूर गाना ‘बेबी’ सुनाई दे रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को कर्नाटक का रहने वाला किसान बताया जा रहा है और बताया जा रहा है कि यह जस्टिन बीबर का गाना गा रहा है। कई अंग्रेजी वेबसाइटों पर छपी खबरों के अनुसार, इस शख्स का नाम प्रदीप है और यह कर्नाटक के चित्रदुर्ग का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वो अच्छी अंग्रेजी बोल लेता है। वीडियो में दिख रहा है कि गाना फोन में बजता है, लेकिन वो उसके साथ ही गा रहा है।

https://twitter.com/anirrbanghosh/status/1206888038531395584

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसान प्रदीप, सिर्फ अच्छी अंग्रेजी ही नहीं बोलता है जबकि चाइनीज और जैपनिज गाने भी अच्छे से गाता है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप का कहना है, ‘मैं चाइनीज और जैपनीज भाषा के बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन मैं इन भाषाओं में काफी गाने सुनता हूं और एक्सेंट और ट्यून को फॉले करता हूं। मैं हमेशा ईयरफोन लगाकर रखता हूं और कुछ भी करते वक्त गाने सुनता रहता हूं।’

अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और लोग लगातार इसे शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर यह लगातार शेयर किया जा रहा है और यू-टयूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को लगातार व्यूज मिल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...