बस्ती ।स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय उभाई के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली।इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने गांव के सभी पुरवे पर घर-घर जाकर अभिभावकों कोबच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने और अनिवार्य रूप से प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु जागरूक किया।
रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप। पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी। पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे। अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल आदि शिक्षा प्रेरक नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा। प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा और वरिष्ठ शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी और अन्य शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को परिषदीय विद्यालय के शिक्षा के अच्छे माहौल और बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क सरकारी सुविधाओं से परिचित कराकर अधिक से अधिक नामांकन का आह्वान किया गया।
जागरूकता रैली में देवेंद्र कुमार शुक्ल, शिक्षक संकुल रवीश कुमार मिश्र, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, प्रदीप कुमार शुक्ल, विमलेंद्र, मधुलिका द्विवेदी, सरिता सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल रहे।