पीलीभीत। लोस सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों व महिला कांस्टेबलों के साथ सभागार में चुनावी कार्यशाला आयोजित कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
एक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों व महिला कांस्टेबलों को वोटर हेल्प लाइन एप व एम आधार एप के बारे जानकारी दी।
उन्होंने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि आप उसी गांव की निवासी हैं, जब किसी महिला की बूथ पर ठीक से पहचान नहीं हो सकेगी तब उन्हें ही उसकी पहचान करनी है जिससे की मतदान के दिन कोई फर्जी वोट न कर सके। इसके साथ ही महिला कांस्टेबलों महिलाओं को मताधिकार प्रयोग करने के बाद उनको उनके घर भेज देंगी और यह अवश्य देख लें कि स्याही लगी है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया , सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।