पीलीभीत: 1521 मतदेय स्थल पर 6084 मतदान कर्मी चुनावी ड्यूटी पर रवाना

पीलीभीत। गुरुवार को प्रथम चरण के चुनाव संपन्न करने के लिए मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई। आज सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक 1521 मतदेय स्थलों पर 6084 कर्मचारी मतदान करने के लिए मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बहेड़ी पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र बीएससी पुलिस बल के अलावा सीएपीएफ फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। 

आज 10 उम्मीदवारों के लिए 1521 मतदेय स्थलों पर मतदाता सुबह 7:00 से वोट करेंगे, मतदान करने के लिए जनपद में 958 मतदान केंद्र और 1521 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं। चारों विधानसभाओं में 10-10 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र का रूप दिया गया है और इनमें से दो दो मतदेय स्थलों को पिंक बूथ बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बताया की प्रथम चरण के चुनाव पूरी तरह से संपन्न होने तक जिला निर्वाचन कार्यालय पर 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने की दशा में फोन नंबर 05882- 2994 48 एवं 29907 पर शिकायत की जा सकती है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं , मतदान के दौरान पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की 27 कंपनी और एक प्लाटून व पीएसी कंपनी लगाई गई है। जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र में 36 एफएसटी और 54 एसएसटी टीम में तैनात की गई । लोकसभा चुनाव में 51 मतदेय स्थलों को वनरेवल व 261 बूथ को क्रिटिक्स घोषित किया है। 762 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था है और 60 पर डिजिटल वीडियो ग्राफी की व्यवस्था कराई जानी है।

इंसेट बयान- संजय कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी। 

जनपद में 14 जोनल और 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी के लिए लगाया गया है। विधानसभा स्तर पर एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अधिकारी नामित किए गए हैं। ईवीएम में समस्या होने पर तत्काल निदान किया जाएगा, हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था कराई गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को दो-दो ईवीएम मशीन उपलब्ध कराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें